-“यूनिटी मार्च” में उमड़ा जनसैलाब, राष्ट्रीय एकता का दिया संदेश

बुलंदशहर। ।भारत पुष्प। शुक्रवार को लौह पुरुष एवं भारत की एकता के शिल्पकार सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती जनपद बुलंदशहर में बड़े ही धूमधाम, उत्साह और देशभक्ति के वातावरण में मनाई गई। प्रातः 7 बजे से ही यमुनापुरम स्टेडियम में प्रतिभागियों का आगमन प्रारंभ हो गया। हल्की वर्षा के बावजूद सभी आयु वर्गों के प्रतिभागियों में उत्साह देखते ही बनता था।  कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सुरेश राणा ने प्रतिभाग करते हुए द्वीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्वदेशी उत्पादों को प्रोत्साहन देने के लिए आजीविका मिशन एवं ओडीओपी उत्पादों की प्रदर्शनी भी आकर्षण का केंद्र रही। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा “यूनिटी मार्च”, जो यमुनापुरम स्टेडियम से प्रारंभ होकर काले आम चौराहा होते हुए मलका पार्क तक निकाला गया। इस विशाल पदयात्रा में लगभग 5000 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिनमें विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, खिलाड़ी, महिला समूह, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी शामिल रहे। पूरे मार्ग में प्रतिभागियों पर पुष्पवर्षा की गई तथा देशभक्ति के गीतों की गूंज के बीच लोग हाथों में तिरंगा लेकर राष्ट्रीय एकता का संदेश देते आगे बढ़ते रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सुरेश राणा, पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे। उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष विकास चौहान, विधायक सिकन्द्राबाद लक्ष्मीराज सिंह, विधायक शिकारपुर अनिल शर्मा, विधायक खुर्जा मीनाक्षी सिंह, विधायक डिबाई सीपी सिंह, विधायक सदर प्रदीप चौधरी, तथा नगर पालिका अध्यक्ष दीप्ति मित्तल की उपस्थिति रही। यमुनापुरम स्टेडियम एवं मलका पार्क दोनों स्थानों पर विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा देशभक्ति एवं राष्ट्रीय एकता पर आधारित मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। मुख्य अतिथि द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए।“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत  अतिथियों द्वारा मलका पार्क में पौधरोपण किया गया। साथ ही सरदार पटेल के विचारों एवं प्रेरक जीवन पर आधारित साहित्य प्रदर्शनी व बुक स्टॉल भी लगाया गया। जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित जनसमूह को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरण एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा वृद्धाश्रम में बुजुर्ग संवासियों को भोजन एवं फल वितरण का आयोजन भी किया गया। देशभक्ति के सुरों, तिरंगे के रंगों और एकता के जोश के बीच संपन्न यह आयोजन जनपद बुलंदशहर में राष्ट्रीय एकता, सद्भाव और समरसता का अद्भुत प्रतीक बन गया।

Loading

Spread the love

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *