जहांगीरपुर- (भारत पुष्प/कृष्णा वत्स) जिला गौतम बुद्ध नगर के कस्बा जहांगीरपुर में खुर्जा जेवर रोड पर संगठन के विस्तार के लिए एक कार्यक्रम सुहैल खान प्रदेश महासचिव व प्रदेश केशव अग्रवाल राष्ट्रीय संगठन मंत्री एवं युवा मोर्चा एवं जहांगीरपुर की समस्त टीम द्वारा किया गया जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरेंन्द्र प्रताप ने संगठन का विस्तार करते हुए ठाकुर भानु प्रताप उर्फ फौजी को प्रदेश महासचिव सैनिक प्रकोष्ठ के पद पर मनोनीत किया राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा हमारा संगठन गरीब जातीय मजदूर किसानों की आवाज उठाने का कार्य करेगा और जहांगीरपुर क्षेत्र की हर समस्या का समाधान कराया जाएगा इसी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आनंद नागर चेरी फाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थापक ने एक गरीब परिवार की पुत्री की शादी के लिए 31 हजार रुपए का सहयोग भी किया। इस दौरान एम एफ कुरैशी, नियाज़ मोहम्मद, शोएब अंसारी,असपाक, जीतू चौहान, फुरकान, गोपीचंद अग्रवाल संजय मीणा एडवोकेट, महिपाल प्रजापति, बॉबी ठाकुर, गोपाल मीणा, नरेंद्र सिंह, मनोज, जसवंत सिंह, रोहित,हिमांशु, ओमपाल, छत्रपाल तारा, सिंह रविंद्र सिंह वसीम, हासिम सलमानी, कासिम सलमानी,मुकिम,मातीन, आकाश भारद्वाज,भीम मीणा कपिल मीणा महेन्द्र मीणा लाखा ठाकुर राजीव एडवोकेट रामेश चन्द राही जगदीश प्रधान रजी अंसारी हाजी हारून आदि लोग मौजूद रहे
![]()
