जहांगीरपुर:-(भारत पुष्प/कृष्णा वत्स) देहात क्षेत्र के थाना जहांगीरपुर में गांव जवा निवासी आरती के साथ पड़ोस के रहने वाले गौरव, सैराब,आदि ने सिर में डंडा मार कर घायल कर दिया आरती को लहूलुहान अवस्था में देख आरती के भाइयों ने थाना जहांगीरपुर में लिखित तहरीर दी थाना प्रभारी चंद्रवीर सिंह ने चिकित्सक परीक्षण कराकर कानूनी कार्यवाही का आश्वाशन दिया।आरती ने बताया देर शाम गौरव, सैराब, गोरवधन,सिया मेरे भाई तरुण के साथ मारपीट कर रहे थे मुझे पता चला तो में भाई को बचाने चली गई मुझे देख गंदी गंदी गाली देते हुई मेरे साथ भी मारपीट शुरू कर दी और मेरे सिर में डंडा मारा जिससे मेरे सिर से खून निकलने लगा घायल अवस्था में मेरे भाई मुझे थाना जहांगीरपुर ले आए जहां मैने तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।
![]()
