खुर्जा। ।भारत पुष्प। जैनिथ पब्लिक स्कूल में कश्मीर के पहलगांव में हुए आतंकी हमले में शहीद हुई 28 दिव्य आत्माओं को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त छात्र एवं छात्राओं ने मोमबत्तियाँ प्रज्वलित कर शहीदों के प्रति अपनी संवेदनाएँ प्रकट कीं। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल शहीदों को श्रद्धांजलि देना था, बल्कि विद्यार्थियों के बीच एकता, देशभक्ति और मानवीय संवेदनाओं का संदेश भी प्रसारित करना था। विद्यालय प्रबंधन तथा शिक्षकों ने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एकता और आपसी सद्भाव की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए देश के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाने की प्रेरणा दी। विद्यालय प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि “शहीदों का बलिदान हमें एकजुट होकर देश की सेवा करने और आतंकवाद के खिलाफ मजबूती से खड़े रहने की प्रेरणा देता है। हमें हमेशा अपने वीर शहीदों का सम्मान करना चाहिए और उनके दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए।” कार्यक्रम का समापन सभी विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों द्वारा दो मिनट के मौन धारण के साथ किया गया।

Loading

Spread the love

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *