जहांगीरपुर/खुर्जा :- (भारत पुष्प/कृष्णा वत्स) क्षेत्र में निजी स्कूल पूरी तरह मनमानी पर उतर आए है मनमाने ढंग से फीस निर्धारित करने वाले निजी स्कूल संचालकों का नया सत्र होते ही ड्रेस जूता मोजा के साथ ही किताबें और पाठ्यक्रम के नाम पर कमीशन खोरी का खेल जारी है बेहतर शिक्षा के नाम पर अभिभावकों को लूटा जा रहा है संचालकों ने कॉपी किताब और ड्रेस के लिए दुकानों पर सेटिंग कर रखी है फीस बढ़ाकर जेब भरी जा रही है स्कूल संचालकों पर जिला प्रशासन का किसी तरह का कोई अंकुश नहीं है स्कूलों में अच्छी शिक्षा का लॉलीपॉप देकर अभिभावकों को ठगा जा रहा है किताबों के दामों की बढ़ोतरी से अभिभावक परेशान है प्राइवेट स्कूलों द्वारा फीस के नाम पर किए जाने वाले मनमानी शिक्षा विभाग ने भी कुछ बोलने के बजाय मुंह बंद कर रखा है किताब और कॉपी के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है हर साल किताबों में बदलाव किए जाने से इसकी अलग महंगाई की मार झेलनी पड़ती है निजी स्कूलों में मनमानी हो रही है एडमिशन फीस के साथ ही कॉपी किताब के नाम पर लूट मचा रखी है जनता का सरकार से अनुरोध है कि निजी स्कूलों से ठगाई के सोदे को बंद किया जाए और कमीशन खोरी कम की जाए।
![]()
