बुलंदशहर। ।भारत पुष्प। जनपद में वायु प्रदूषण की रोकथाम करने के लिए लागू ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP-2) के दृष्टिगत जिलाधिकारी श्रुति ने सभी नगरीय निकायों में वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए प्रदूषण नियंत्रण हेतु विशेष सतर्कता एवं प्रभावी कार्यवाही के आदेश जारी किए है। जिलाधिकारी द्वारा विशेष रूप से नगर पालिका परिषद बुलन्दशहर, खुर्जा एवं सिकन्द्राबाद को निर्देशित करते हुए कहा कि वायु प्रदूषण के प्रमुख कारणों—धूल, निर्माण सामग्री का खुला भंडारण एवं सड़क किनारे कचरा निस्तारण—पर प्राथमिकता से नियंत्रण किया जाए। निर्देशों के क्रम में नगर पालिका परिषद बुलन्दशहर द्वारा प्रदूषण रोकने के लिए 3 वाटर स्प्रिंकलर्स से लगभग 50 किमी सड़कों पर नियमित रूप से जल छिड़काव कराया गया। साथ ही यांत्रिक रोड स्वीपिंग मशीन से 33 किमी क्षेत्र की सफाई प्रतिदिन की जा रही है। खुले में रखी निर्माण सामग्री को कवर कराने की भी कार्यवाही की जा रही है। नगर पालिका परिषद खुर्जा में भी 3 स्प्रिंकलर्स द्वारा 35 किमी सड़क क्षेत्र में छिड़काव किया जा रहा है तथा 32.5 किमी क्षेत्र में यांत्रिक सफाई की जा रही है। निर्माण स्थलों की नियमित निगरानी के साथ खुले में धूल फैलाव रोकने के निर्देश प्रभावी रूप से लागू किए जा रहे हैं। नगर पालिका परिषद सिकन्द्राबाद द्वारा 8 स्प्रिंकलर्स से 22 किमी क्षेत्र में छिड़काव एवं यांत्रिक सफाई कार्य किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त नगर क्षेत्र में 500 क्यूबिक मीटर कंस्ट्रक्शन एंड डिमोलिशन वेस्ट का वैज्ञानिक निस्तारण सुनिश्चित किया गया है। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने सभी नगर निकायों को यह भी निर्देशित किया कि निर्माण स्थलों पर जल छिड़काव, खुले में कचरा निस्तारण पर रोक, तथा वृक्षारोपण एवं हरित क्षेत्र के संरक्षण की कार्यवाही नियमित रूप से की जाए। प्रदूषण नियंत्रण करने के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लापरवाही बरतने वालो के विरुद्ध कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी। साथ ही प्रदूषण को रोकथाम के लिए निगरानी दलों द्वारा प्रतिदिन की समीक्षा की जाएगी।
![]()
