बुलंदशहर। ।भारत पुष्प। न्याय पंचायत स्तरीय सांसद खेल स्पर्धा 2025 के अंतर्गत लखावटी क्षेत्र की जिताका न्याय पंचायत की खेलकूद प्रतियोगिता जिताका के खेल मैदान पर सम्पन्न हुई जिसका शुभारंभ जगबीर प्रधान शेखपुरा, अर्जुन संसद प्रतिनिधि द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर नरेश टायल पूर्व जिला मंत्री भाजपा, रकम पाल, फतेह प्रधान, मनी प्रताप चौहान आदि अन्य जनप्रतिनिधि रहे। खेल कूद प्रतियोगिताओ में दौड़, कब्बड्डी, लम्बी कूद आदि बालक/बालिका वर्ग में खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन खेल प्रतियोगिताओं में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी खेल प्रतियोगिताएं बेसिक शिक्षा विभाग के पीटीआई की देखरेख में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। बालक कबड्डी जिताका की टीम प्रथम रही। 100 मीटर बालक प्रथम दीपांशु, 200 मीटर में दीपांशु एवं लम्बी कूद में शिवम प्रथम रहे ।
![]()
