अनूपशहर। ।भारत पुष्प। डीपीबीएस कॉलेज में वाणिज्य विभाग द्वारा वाणिज्य दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर जी के सिंह ने कहा कि वाणिज्य दिवस हमारी दुनिया पर व्यापार के गहन प्रभाव का उत्सव है। अपनी ऐतिहासिक जड़ों से लेकर समकालीन महत्व तक, वाणिज्य अर्थव्यवस्थाओं, संस्कृतियों और समाजों को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है। वाणिज्य संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ. भुवनेश कुमार ने वाणिज्य के महत्व को बताते हुए कहा कि वाणिज्य की भूमिका मानव जाति के हर क्षेत्र में मौजूद है और इस कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य भी मानव के दैनिक जीवन में वाणिज्य के महत्व और दायरे के बारे में संदेश फैलाना है। साथ ही विभाग में ऐसी गतिविधियाँ आयोजित किये जाने का एक उद्देश्य यह भी कि इससे विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और ज्ञान की वृद्धि होती है।वाणिज्य संकाय के सहायक आचार्य डॉ. तरुण श्रीवास्तव ने छात्रों को वाणिज्य के क्षेत्र में ई-कॉमर्स के महत्व के बारे में बताया। बी.कॉम और एम.कॉम के 40 छात्रों ने बड़े उत्साह और जोश के साथ भाग लिया। इस अवसर पर डॉ राजीव गोयल, डॉ विशाल शर्मा, श्री राजेश कुमार उपस्थित रहे तथा विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
![]()
