बुलंदशहर। ।भारत पुष्प। श्री सप्त भवानी अखाड़ा (रजि•) द्वारा साठा में विशाल जम्बो मशीन से शहर के प्रसिद्ध मंदिर राजराजेश्वर मंदिर पर जाने वाले सैकड़ो काँवड़ियों पर भव्य पुष्प वर्षा की गयी साथ ही उन्हें सम्मान के रूप में प्रतीक चिंह भी प्रदान किए गए। अखाड़े के संस्थापक / अध्यक्ष शुभम अग्रवाल के तत्वावधान में उनकी प्रबंधन कमेटी (कोर टीम) के पदाधिकारी व दर्जनों कार्यकर्ताओ ने शिव भोले व भक्तों का भव्य स्वागत किया। इस दौरान मौके पर सैंकडों लोगों की भीड जमा रही। अखाडे द्वारा की गई पुष्प वर्षा व सम्मान कार्यक्रम चर्चा का विषय बना रहा।
![]()
