खुर्जा। ।भारत पुष्प। श्री रामलीला कमेटी खुरजा के तत्वाधान में जंक्शन रोड स्थित रामलीला मैदान में नागफास की लीला, हनुमान जी द्वारा मेघनाथ का यज्ञ विध्वंस, लक्ष्मण जी और मेघनाथ का युद्ध और उसका वध, सुलोचना का विलाप, सुलोचना का सती होने की लीलाओं का सुंदर मंचन आचार्य पंडित वेदप्रकाश द्वारा संपन्न कराया गया । लगातार अपनी सेना और योद्धाओं के मारे जाने से आहत लंकेश रावण अपने पुत्र मेघनाथ को युद्ध भूमि में जाकर युद्ध करने को कहता है l मेघनाथ पिता की आज्ञा से युद्ध भूमि में जाता हे l युद्ध भूमि में लक्ष्मण जी मेघनाथ को ललकारते हे l मेघनाथ अपने अमोघ अस्त्र नागपाश से राम और लक्ष्मण जी को बांध देता है l राम और लक्ष्मण जी को नागफांस में बंधे देख कर  हनुमान जी गरुण जी के पास जाकर उनसे  राम और लक्ष्मण जी को नाग फांस से मुक्त करने की विनती करते हैं । गरुण जी मर्यादा में बंधे होने का हवाला देकर उन्हें मना कर देते हैं। इस पर हनुमानजी  राम और लक्ष्मण जी को तिल तिल मौत का हवाला देते हैं, तो गरुण जी हनुमान जी के साथ आकर राम और लक्ष्मण को नागफांस से मुक्त कर देते हैं। शंकर सुमन हनुमान राम और लक्ष्मण जी को वापस ले आते है । रामा दल में खुशी की लहर दौड़ जाती है । पवनपुत्र के जयकारों से संपूर्ण मैदान गूंज उठता है ।जैसे ही रावण को पता चल जाता है,क्रोध से पागल लंकेश अपने पुत्र इंद्रजीत को पुनः युद्ध में जाने का आदेश देता है । अभिमानी मेघनाथ युद्ध विजय हेतु यज्ञ का आयोजन गुप्त स्थान पर करता है ।विभीषण के बताने पर लक्ष्मण जी वानर सेना के साथ जाकर मेघनाथ का यज्ञ भंग कर देते हैं ।निराश मेघनाथ बिना यज्ञ पूरा हुए लक्ष्मण को युद्ध के लिए ललकारता है । श्री राम के आदेश पर लक्ष्मण जी मेघनाथ के साथ भयंकर युद्ध में मेघनाथ को मार गिरा देते हैं । मेघनाथ का कटा शीश लेकर रामादल लक्ष्मण के जयकारों के साथ प्रभु राम के पास आते हैं । मेघनाथ की मृत्यु का समाचार सुनकर लंका में शोक की लहर दौड़ जाती है । पति की मृत्यु का समाचार सुनकर सती सुलोचना के करुण क्रंदन से सभी की आंखें नम हो जाती हैं। सती सुलोचना विलाप करते हुए अपने पति का शीश मांगने प्रभु राम के पास पहुंच जाती है । पुरुषोत्तम राम सती के निवेदन को स्वीकार करते हुए मेघनाथ का शीश ससम्मान वापस कर देते हैं । अंत में सुलोचना पति के साथ सती हो जाती है । मेघनाथ का पुतला धू धू कर जल उठा । श्री राम के जयघोष के साथ संपूर्ण मैदान राम मय हो जाता है । इस अवसर पर पुनीत साहनी प्रधान, दीपक गर्ग जनरल मैनेजर, सचित गोविल महामंत्री, सचिन बंसल कोषाध्यक्ष, देवेंद्र आर्य, चंद्र प्रकाश तायल मीडिया इंचार्ज, विनीत आर्य, विशाल वाधवा, नवीन कुमार एडवोकेट, प्रमोद वर्मा, रवि अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।                   

Loading

Spread the love

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *