खुर्जा। ।भारत पुष्प। नई तहसील सभागार में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता एसडीएम प्रतीक्षा पांडे ने की। मौके पर फरियाद लेकर पहुंचे फरियादियों की फरियाद एसडीएम प्रतीक्षा पांडे सीओ व तहसीलदार सचिन कुमार ने सुनी। एसडीएम प्रतीक्षा पांडे ने बताया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 19 शिकायतें प्राप्त हुई। जिसमें 11 राजस्व विभाग 7 पुलिस विभाग व 01 विकास विभाग की रही। मौके पर राजस्व विभाग की सिर्फ 01 शिकायत का समाधान हो सका। अन्य सभी 18 शिकायतें निस्तारण के लिए विभागीय अधिकारियों को सौंपी गयी हैं। जिनका जल्द निस्तारण करा दिया जायेगा।
![]()
