सिकन्दराबाद। ।भारत पुष्प/पवन शर्मा। आजकल दोस्त ही दोस्त के दुश्मन बन जाते हैं ओर जरा-जरा सी बातों को लेकर एक दूसरे से कहासुनी कर बैठते है ओर इतनी ही नहीं बल्कि जान भी ले लेते हैं।  ऐसा ही एक मामला नगर के कायस्थबाडा़ पुलिस चौकी क्षेत्र के हाईवे किनारे गांव गफूरगढी़ में एक खाली मकान में  40 वर्षीय युवक का शव मिलने से गाँव में हंडकंप मच गया ओर सूचना पर आनन-फानन में ग्रामीण व परिजन घटना स्थल पर पहुंच गये। इस घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गयी ओर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया की बीती रात को सूचना मिली थी की नगर सिकन्दराबाद के हाईवे किनारे गांव गफूरगढी़ में एक खाली मकान में एक युवक का शव पडा़ हुआ है तभी पुलिस टीम मौके की पहुंच गयी ओर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ओर बताया की इस युवक का नाम बलजीत 40 वर्षीय बताया जा रहा है ओर बताया की परिजनों ने बताया की बीती शाम को बलजीत अपने दोस्तों के साथ गया था उसके बाद वापस घर नहीं लौटा तभी सूचना बलजीत की मौत की खबर मिली। परिजनों का कहना है कि हमको शक है कि बलजीत की मौत का जिम्मेदार उसका साथी ही है क्योंकि बलजीत के कान के पास गहरी चोट का निशान पाया गया है। इस मामले को लेकर सीओ सिकन्दराबाद कहना है की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। वहीं कायस्थबाडा़ पुलिस चौकी क्षेत्र में मात्र 15 घंटे में 2 शव मिलने से ईलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।

Loading

Spread the love

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *