खुर्जा। ।भारत पुष्प। श्रीमती सावित्री देवी लक्ष्मी चंद्र सरस्वती विद्या मंदिर में नवनियुक्त प्रधानाचार्य प्रभात गुप्ता के स्वागत, पूर्व प्रधानाचार्य धर्मवीर सिंह का स्थानांतरण विदाई समारोह एवं प्रशिक्षित आचार्य लक्ष्मी राज सिंह के सेवानिवृत्ति समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय विद्या भारती शिक्षा संस्थान के क्षेत्रीय अध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्र मनवीर सिंह रहे । कार्यक्रम का संचालन सह क्षेत्र खेलकूद प्रमुख पंकज गुप्ता ने किया । समस्त प्रबंध समिति एवं विद्यालय परिवार की तरफ से नवनियुक्त प्रधानाचार्य प्रभात गुप्ता का स्वागत कर शेष सभी को भावभीनी विदाई दी गई ।

विद्यालय के आचार्य कृष्ण कुमार एवं डा. इन्द्रवीर सिंह ने धर्मवीर सिंह एवं लक्ष्मी राज शास्त्री के जीवन परिचय को उल्लेखित करते हुए अनुभव कथन प्रस्तुत किये । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनवीर सिंह ने अखिल भारतीय विद्या भारती शिक्षण संस्थान की महत्ता का उल्लेख करते हुए वर्तमान एवं भूतपूर्व प्रधानाचार्य को आशीर्वाद प्रदान किया ।

Loading

Spread the love

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *