–विरोध पर जान से मारने की नीयत से किए फायर
–सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस
खुर्जा। ।भारत पुष्प। थाना खुर्जा देहात के ग्राम वाजिदपुर स्थित कैलाश अस्पताल के निकट एक कार्यालय के बाहर खडी कार व 2 जेसीबी पर दबंगों ने जमकर तोडफोड की। वहीं पीडित द्वारा विरोध करने पर दबंगों ने जान से मारने की नीयत से फायर भी कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीडित से मामले की जानकारी ली। पीडित आरिफ खान पुत्र कल्लन निवासी कमालपुर थाना अरनियां ने पुलिस को बताया कि कैलाश अस्पताल के निकट उसका ऑफिस है। जहां पर उसकी एक इनोवा कार व 2 जेसीबी खडी रहती हैं। शुक्रवार को कुछ दबंगों ने उसके ऑफिस पर पहुंचकर कार व जेसीबी में तोडफोड शुरू कर दी। विरोध करने पर उस पर जान से मारने की नीयत से फायर भी झोंक दिया। पीडित ने तत्काल 112 पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस आते देख दबंग धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पीडित की तहरीर पर कार्रवाई शुरू कर दी है।
![]()
