–15 अप्रैल को कोर्ट के समक्ष विधयिका मीनाक्षी सिंह को होना पडेगा पेश
खुर्जा। ।भारत पुष्प। खुर्जा विधानसभा से भाजपा विधायिका मीनाक्षी सिंह को एमपी/एमएलए कोर्ट ने कोविड महामारी व चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मामले में तलब किया है। 20 जनवरी 2022 को बुलंदशहर कोतवाली के एसआई राजेंद्र कुमार द्वारा कोतवाली नगर में मीनाक्षी सिंह व उनके साथ 20–25 समर्थकों के खिलाफ बिना मास्क के नामांकन करने के लिए पहुंचने व आचार संहिता का उल्लंघन करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उस समय कोविड–19 महामारी एक्ट लागू था। विवेक दिनेश कुशवाह द्वारा विवेचना पूरी करके रिपोर्ट अदालत में प्रस्तुत कर दी गई। वादी के अधिवक्ता मोहित गर्ग के अनुसार एमपी/एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश विनय कुमार सिंह चतुर्थ द्वारा विधायिका मीनाक्षी सिंह को 15 अप्रैल को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया है।
![]()
