खुर्जा। ।भारत पुष्प। खुर्जा से शिकारपुर को जाने वाले रोड की हालत बहुत दयनीय बनी हुई है। जिसको बनवाने की मांग को लेकर पूर्व में भी कई बार अधिकारियों को चेताया गया है। परंतु इस मार्ग की हालत जस की तस ही रही। इसी को लेकर भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारी के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया है तथा सडक निर्माण की मांग की है। कार्यकर्ताओं का कहना था कि अनेकों मांग के बावजूद बावजूद भी खुर्जा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने इस ओर कोई भी करवट नहीं ली। ज्ञापन सौंपने के बाद कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि अब भी सडक निर्माण नहीं होता है तो भाकियू महाशक्ति आंदोलन के लिए तैयार रहेगी।
![]()
