खुर्जा। ।भारत पुष्प। सेवा समिति (रजिस्टर्ड) की एक साधारण सभा नारायण समाचार पत्रालय में आयोजित की गई। जिसमें महेश भार्गव को सर्वसम्मिति से पुनः करतल ध्वनि के साथ एक बार फिर अध्यक्ष पद का दायित्व सोंपा गया। सदस्यों की भावनाओं का सम्मान करते हुए महेश भार्गव ने भी अपनी स्वीकृति प्रदान की। इस अवसर पर पुनः निर्वाचित अध्यक्ष महेश भार्गव ने कहा कि आप सभी एवं खुर्जा के निवासियों के सहयोग से भवन निर्माण का कार्य तेजी पकड़ रहा है। जिसकी 25 दिसंबर से पूर्व पूर्ण होने की आशा है और 25 दिसंबर को मदन मोहन मालवीय जी की जन्म जयंती भी है। सेवा समिति भवन का उद्घाटन एवं पंडित मनमोहन मालवीय जी की जन्म जयंती दोनों एक साथ अत्यधिक भव्य तरीके से मनाए जाएंगे। समाज की विभिन्न सेवाओं जैसे जलसेवा, जरूरतमंदों को खाद्यान्न, कपड़े, कंबल, ट्राईसाईकिल, सिलाई की मशीन, पुस्तकें आदि की सेवाएं और अधिक सुचारू से नई भवन से चलेंगीं।