खुर्जा। ।भारत पुष्प। थाना अरनियां पुलिस ने ग्राम ऊंचागांव अंडरपास के नीचे सर्विस रोड से एक युवक को संदिग्ध समझते हुए हिरासत में लिया। पूछताछ पर युवक ने अपना नाम जनपद शहजानपुर थाना कोतवाली सदर निवासी चिनौर चौकी कैन्ट बताया। पुलिस ने पकडे गये युवक से एक चोरी की बैटरी व एक अदद तमंचा व कारतूस बरामद किया। टीम में थाना प्रभारी लोकेश अग्निहोत्री व उपनिरीक्षक सुभाष चंद व है०कां० प्रीतम सिंह व कां० विनय कुमार रहे। बताया गया कि पकडे गये युवक पर पूर्व से ही थाना अरनियां में तीन मुकद्में दर्ज है।
![]()
