बुलंदशहर। ।भारत पुष्प। पाल समाज द्वारा भारत की प्रख्यात धर्म उद्धारक एवं इंदौर की महारानी माता अहिल्याबाई होलकर की 299 वीं जयंती बहुत धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में सम्मिलित सैकड़ों लोगों ने उनके योगदान को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। नगर स्थित एक होटल में आयोजित भव्य समारोह का मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्षा दीप्ति मित्तल, विशिष्ट अतिथि राष्ट्र चेतना मिशन अध्यक्ष हेमन्त सिंह, कार्यक्रम अध्यक्ष सेवानिवृत इनकम टैक्स अधिकारी चतर सिंह पाल, विशिष्ट अतिथि दानपुर खंड शिक्षा अधिकारी ललित मोहन पाल, धर्म पाल सिंह, रमेश पाल, करण पाल, चरण सिंह आदि ने मातेश्वरी अहिल्याबाई होलकर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्पार्चन कर शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने अपने संबोधन में माता अहिल्याबाई होलकर के जीवन संघर्ष पर प्रकाश डाला। संचालन सुशील पाल ने किया। मुख्य अतिथि दीप्ति मित्तल ने कहा कि एक कुशल प्रशासक के रूप में माता अहिल्याबाई ने पूरे देश में सुशासन के कीर्तिमान स्थापित किए और सैकड़ों तीर्थस्थानों का जीर्णोद्धार कराया। विशिष्ट अतिथि हेमन्त सिंह ने कहा कि बुलंदशहर नगर में 3 वर्ष पहले ही शुरू की गई माता अहिल्याबाई जन्मोत्सव की पहल अब बेहद भव्य और विशाल रूप ले चुकी है। उन्होंने सभी आयोजक युवाओं को साधुवाद देते हुए उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में आशु पाल, कमेटी अध्य्क्ष मोहित पाल, महासचिव रवि पाल, कोषाध्यक्ष दीपक पाल, उपाध्यक्ष बबलू पाल, मूलचंद पाल, सौरभ पाल आदि सम्मिलित रहे।
![]()
