जहांगीरपुर: ।भारत पुष्प/मनोज कुमार सिंह। भीषण गर्मी के चलते एक खड़ी बाइक में अचानक आग लग जाने से हड़कंप मच गया। थोड़ी ही देर में बाइक आग का गोला बन गई। जहांगीरपुर निवासी राहुल पुत्र मानसिंह की हीरो कम्पनी की HF डिलक्स मोटरसाईकल बिजलीघर SDO ऑफिस पर खड़ी थी। बताया गया कि राहुल बिजलीघर में कार्यरत है राहुल ने आकर तभी खड़ी की थी की अचानक आग लग गई आग को देख भीड़ जमा हो गई। बिजली कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाकर काबू पाया। आधे घंटे बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक बाइक पूरी जलकर खाक हो गई वहीं और खड़ी बाईक को कर्मचारियों ने खीच कर बचा लिया।
![]()
