खुरजा। ।भारत पुष्प। श्री राम लीला कमेटी के तत्वाधान मे जंक्शन रोड स्थित रामलीला मैदान में भजन संध्या का आयोजन किया गया। बरसाने से पधारी पूर्णिमा दीदी अपनी आवाज से खुर्जा वीडियो का मन मोह लिया। साध्वी पूर्णिमा दीदी की आवाज सुनने के लिए हजारों की तादात में भीड़ एकत्रित हो गई । भजन संध्या कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि विकास चौहान जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी बुलंदशहर, अंजना भगवान दास सिंघल चेयरपर्सन खुरजा, पुनीत साहनी प्रधान, दीपक गर्ग जनरल मैनेजर, सचिन बंसल कोषाध्यक्ष, सचित गोविल महामंत्री, महेश चौधरी इंचार्ज, नवीन राजपूत, विशाल पोद्दार, प्रेमप्रकाश अरोड़ा संयोजक, चंद्र प्रकाश तायल मीडिया इंचार्ज, विनीत आर्य, विशाल वाधवा, सभासद,सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां उपस्थित थे ।
![]()
