खुर्जा। ।भारत पुष्प। किसान मजदूर संगठन की बैठक प्रदेश सचिव ब्रहम सिंह राणा के निर्देशन में संपन्न हुई। जिसमें संगठन के विस्तार पर चर्चा के साथ साथ और भी अनेक बिंदुओं पर चर्चा की गई। संगठन का विस्तार भी किया गया। जिसमें विवेक राघव खुर्जा तहसील अध्यक्ष पवन ठाकुर अरनियां ब्लॉक उपाध्यक्ष अनूप राघव ब्लॉक सचिव अरनियां श्यामवीर सिंह राघव ब्लॉक वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश सिंह राघव ग्राम अध्यक्ष आकाश राघव खुर्जा ब्लॉक उपाध्यक्ष व नसरूद्दीन को ग्राम वाजिदपुर अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में योगेश चौहान गौरव तौमर अशोक भास्कर विवेक राघव नसरूद्दीन जीतू राघव अनूप राघव पवन ठाकुर मुकेश राघव रविन्द्र राघव कैलाश राज सुरेश सिंह भवानी सिंह आदि मौजूद रहे।
![]()
