जहाँगीरपुर : ।भारत पुष्प। ब्रह्मा देवी अमीचन्द कन्या इंटर कॉलेज की छात्रा का C.I.S.F मे चयन होने पर विद्यालय मे छाई ख़ुशी की लहर छा गई। स्कूल आने पर छात्रा का प्रधानाचार्य एवं स्टाफ ने मिठाई खिलाकर स्वागत किया। क्षेत्र के गांव मौहबलीपुर निवासी हरिकिशन की पुत्री दिव्या ने नगर के ब्रह्मा देवी अमीचन्द कन्या इंटर कॉलेज मे कक्षा 06 से 12 वीं तक की शिक्षा ग्रहण की उसके बाद डिग्री कॉलेज से शिक्षा ग्रहण की। शिक्षा ग्रहण करते हुये दिव्या ने 3 साल ब्रह्मा देवी अमीचन्द कन्या इंटर कॉलेज मे अध्यापिका के तौर पर कार्य किया और साथ ही साथ अपनी तैयारी करती रही। C.I.S.F मे भर्ती होने पर जहाँ उसके माता – पिता परिजन खुश है। वही विद्यालय परिवार भी खुशी मना रहा है। स्कूल आने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुमत प्रकाश गौड़, मनोज सिंह, मनीष कुमार, संतोष शर्मा, कमलेश देवी,पूजा देवी, करिश्मा, निशा एवं दीप्ती सिंह ने दिव्या का मिठाई खिलाकर स्वागत किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुमत प्रकाश गौड़ ने बताया कि दिव्या अपनी कक्षा मे बड़ी होनहार तथा अनुशासनशील थी।
![]()
