जहांगीरपुर। (भारत पुष्प/कृष्णा वत्स/मनोज सिंह) कस्बे के ब्रह्मा देवी अमीचन्द कन्या इंटर कॉलेज में स्काउट गाइड कैंप का शिविर लगाया गया। छात्राओं ने 11 प्रदेशों के अलग-अलग शिविर लगाकर वहां की वेश भाषा खान, पान राज्य की जानकारी दी तथा रंगोली भी बनाई मध्य प्रदेश की टीम प्रथम पंजाब द्वितीय व उत्तराखंड टीम तृतीय स्थान पर रही डीटीसी स्काउट गाइड विकास कुमार ने छात्राओं को विशेष परिस्थिति में केसे टेंन्ट लगाकर रहना चाहिए छात्राओं को सिखाया तथा सभी राज्यों के विषय में पूरी जानकारी दी स्काउट गाइड काउन्सकर कविता गोतम ने छात्राओं को के के माध्यम से अनुशासन व अतिथि आने पर केसे किया जाता है। छात्राओं को गुण सिखायें बाहर से आये अतिथियों ने छात्राओं के कार्यक्रमो की सराहना की। विद्यालय प्रधानाचार्य सुमत प्रकाश गोड़, मनोज कुमार सिंह, मनीष कुमार, संतोष शर्मा, कमलेश देवी, पूजा देवी, दीप्ति सिंह, निशा, करिश्मा आदि का व्यवस्थाओं में सहयोग रहा।
![]()
