खुर्जा। नगर के प्रसिद्ध विद्यालय जैनिथ पब्लिक स्कूल के विशाल प्रांगण में 75 वां गणतंत्र दिवस बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । विद्यालय के प्रबंधक राहुल राठी, मैनेजर नीलम राठी, प्रधानाचार्या गीता डैंग के द्वारा झंडा फहराया गया। तत्पश्चात राष्ट्रगान गाया गया तथा सभी छात्र-छात्राओं के द्वारा जोश के साथ नारे लगाए गए । इसके उपरांत प्रबंधक, मैनेजर तथा प्रधानाचार्या के द्वारा दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। विद्यालय के छात्र छात्राओं देशभक्ति से ओत-प्रोत गीत तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
प्रबंधक राहुल राठी ने विद्यालय परिसर में आज ही के दिन सन् 2007 में एक मंदिर का निर्माण करवा कर मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा करवायी थी इसी उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष आज ही के दिन प्रबंधक राहुल राठी के द्वारा सभी के लिए भंडारे का आयोजन किया जाता है। संपूर्ण कार्यक्रम विद्यालय की प्रधानाचार्या तथा उप प्रधानाचार्या बबीता शर्मा की देखरेख में संपन्न हुआ ।गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में हमारे विद्यालय के कुछ छात्र छात्राएं अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए तहसील तथा टीएचडीसी गये । इनके साथ कुछ अध्यापक गण भी गए। उपस्थित अतिथि गणों ने कार्यक्रम की खूब सराहना की तथा बच्चों को सप्रेम भेंट के साथ मिष्ठान वितरण भी किया । समस्त कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की कोषाध्यक्ष डॉक्टर हिमानी राठी तथा समस्त अध्यापक गण भी मौजूद रहे।