–आसान प्रश्न पत्र देखकर छात्रों के खिले चेहरे
जहांगीरपुर : (भारत पुष्प/कृष्णा वत्स) सोमवार से यूपी बोर्ड की परीक्षायें आरंभ हो गईं। परीक्षा के प्रथम दिन ही आसान प्रश्न पत्र देखकर छात्रों के चेहरे खिल उठे। पब्लिक इंटर कॉलेज में उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा केंद्र रहा जिसमें छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी छात्र-छात्राओं विकास, सोनू, तनिश, मुस्कान, सानिया आदि ने बताया कि हिंदी प्रश्न पत्र काफी सरल था,जिसको देखकर हमें काफी खुशी हुई जिसके लिए हमने और हमारे अध्यापक अध्यापकाओ ने तैयारी की थी जो हमें पढ़ाया गया वही हमारे प्रश्न पत्र में आया प्रश्न पत्र को हमने समय से पहले ही पूरा लिख दिया इंटर कॉलेज की व्यवस्थापक की तरफ से परीक्षा व्यवस्था अति सुंदर व्यवस्था देखने को मिली सचल दस्ते की टीम व सेक्टर मजिस्ट्रेट की टीम जांच करती रही परीक्षा केंद्र पर परीक्षा बड़ी शांति व्यवस्था के साथ चलती रही। पब्लिक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य कुलभूषण शर्मा ने बताया परीक्षा केंद्र पर कोई लापरवाही नहीं बरती जाती है। उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षा शांति व्यवस्था के संपन्न हुई।
![]()
