जहांगीरपुर : (भारत पुष्प/कृष्णा वत्स) सोमवार को जवा गांव के लोदोना मार्ग पर देवी मंदिर के पास प्रांगड़ में डाक्टर मीरसिंह के नेतृत्व में श्री मद्भागवत का आयोजन किया गया। फिरोजाबाद से पधारे कथा वाचक श्री श्री 108 स्वामी राम आधार बापू जी के पावन सानिध्य में यजमान सूबेदार पुनीत चौधरी और धर्मपत्नी अर्चना देवी रही। द्वितीय दिवस कथा वाचक श्री श्री 108 स्वामी राम आधार बापू जी ने श्रद्धालुओं को सर्वप्रथम इसकी महिमा से अवगत कराया। उन्होंने भगवान के विभिन्न चरित्रों को श्रवण कराकर मंत्रमुग्ध कर दिया। सुदामा चरित्र और परीक्षित मोक्ष की कथा, श्रृष्टि वर्णन, सुखदेव जी का आगमन, आदि कथाओं का रसपान कराते हुए कहा इसके सुनने के प्रभाव से मनुष्य बुराई त्याग कर धर्म के रास्ते पर चलने के साथ साथ मोक्ष को प्राप्त करता है। कथा मे उपस्थित शिव कुमार चौधरी व सोनू चौधरी, ओमवीर सिंह उर्फ ओमपाल चौधरी, टेका ठेकेदार, प्रमोद कुमार आशीष चौधरी, आकाश चौधरी, ब्रजवीर सिंह, अजब सिंह, वेदवीर बबीता देवी, रीनू, पूनम देवी, जयपाली देवी, सुमन देवी, कमला देवी, गिर्राजी देवी, सुनीता, सुमन देवी, डाला भगत चौधरी, सुनील चौधरी, हरपाल सिंह, बीरेंद्र, नेत्रपाल, राजू आदि सैकड़ों श्रृद्धालु मौजूद रहे।
![]()
