जहांगीरपुर :(भारत पुष्प/कृष्णा वत्स) श्री बालाजी सेवा समिति द्वारा निर्धन गरीब कन्याओं की तीस वीं शादी समारोह पूर्ण होने पर मंगलवार की शाम श्री सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया। जहां भाजपा नेता ठाकुर अरविंद सिंह ने कहा कि सबसे बड़ा कोई दान है तो वह कन्यादान है। मां-बाप अपने कलेजे का टुकड़ा किसी दूसरे के हाथों में सौंप देते हैं और बेटी की धूमधाम से शादी करना हर मां-बाप का सपना होता है।भाजपा नेता मूलचंद शर्मा के कहा निर्धन कन्याओं के माता पिता अपनी बेटी की अच्छी शादी कराने का सपना होता है। पिछले कई वर्षों से समिति निर्धन कन्याओं का विवाह करवाकर बेटियों के माता पिता के सपने को पूरा करने का काम कर रही है। समिति संचालक नीरज शर्मा उर्फ गणपति ने बताया विवाह में बारात के साथ आने वाले बारातियों का धूमधाम से स्वागत किया गया।विवाह के दौरान शादी में बेटियों को दिए जाने वाला सभी सामान भी समिति द्वारा दिया जाता है। इसमें कपड़े, घर का सामान टीवी, बेड, अलमारी, पलंग, प्रेस, सोने की नथ, चांदी की पायल, रसोई का सामान शामिल है। श्री बालाजी सेवा समिति वर्षों से साप्ताहिक सुंदर कांड पाठ का आयोजन घर-घर चला रही है समिति का उद्देश्य है समज में भक्ति भाव अधिक हो और सुंदरकांड में जो भी दान का पैसा आता है उस पैसे को निर्धन गरीब कन्याओं की शादी में लगाया जाता है समिति का उद्देश्य है समाज जागृति हो और अपनी कमाई का कुछ हिस्सा धर्म और निर्धन गरीब कन्याओं की शादी में सहयोग करें। इस अवसर पर ठाकुर अरविंद सिंह, मुकुल शर्मा, नीरज जादौन,सुधीर शास्त्री,कथा वाचक अतुल शास्त्री, शेरपाल सिंह,गिरीश भट्ट,प्रमोद कुमार (ढोलक),नवीन गुप्ता आदि मौजूद रहे।
![]()
