खुर्जा। ।भारत पुष्प। मानव अधिकार भ्रष्टाचार निवारण रजिस्टर्ड वैश्य समाज भारत रजिस्टर्ड एवं एनआर अभिभावक एसोसिएशन की टीम ने पहलगाव में मारे गए निर्दोष पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए संयुक्त रूप से एक कैंडल मार्च कबाड़ी बाजार चौराहे से जेवर अड्डा तक निकाला। कैंडल मार्च में नगरवासी एकत्र होते रहे तथा यह पूरा एक कारवां बन गया। जिसमें मृतक आत्माओं की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया। इस दौरान वैश्य समाज भारत रजिस्टर्ड के जिलाध्यक्ष एडवोकेट निमिष कुमार गर्ग ने केंद्र सरकार से मांग की कि पाकिस्तान जो आतंकवाद का घिनौना चेहरा है उस पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी आतंकवादी भारत देश की तरफ अपनी नजर घुमाने से पहले सोचे कि वह क्या करने जा रहा है तथा इसका क्या अंजाम हो सकता है।

कैंडल मार्च में पूरनचंद शर्मा विपिन गोयल विनोद खुराना संजय वर्मा, दया शंकर शर्मा राजकुमार गुप्ता जितेंद्र शर्मा जितेंद्र गोस्वामी एडवोकेट दुष्यंत जैन मुकुल अग्रवाल अनुपम माथुर संजीव अग्रवाल विकास अग्रवाल शिव शंकर कौशिक, शरद सिंह शिशोदिया, गगन अरोरा संजय तोमर जय भगवान शर्मा गिरीश गुप्ता एडवोकेट निमिष कुमार गर्ग श्याम सुंदर गर्ग अमित अग्रवाल संजीव कुमार गर्ग सहित अनेक लोगों ने अपनी शोक संवेदनाएं प्रकट की।

Loading

Spread the love

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *