सिकन्दराबाद। ।भारत पुष्प/पवन शर्मा। क्षेत्र में एटीएम मशीन से पैसे बाहर आने वाले रास्ते पर स्टील की पत्ती लगाकर पैसे रोकर खाता धारक को गुमराह कर सरवर डाऊन बताकर ग्राहक को जाने को कह देते थे ओर ग्राहक के जाने के बाद पैसे लेकर फरार होने वाले 3 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर भंडाफोड़ कर दिया। सीओ सिकन्दराबाद पूर्णिमा सिंह ने बताया की आजकल एटीएम से पैसे उडा़ने वाले गिरोह ने सिकन्दराबाद गुलावठी क्षेत्र में आंतक मचा रखा था। इसलिए बुलंदशहर सिकन्दराबाद पुलिस इन शातिरों की तलाश में जुटी हुई थी उसी क्रम में हमारी पुलिस टीम ने एटीएम से पैसे उडा़ने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया ओर इन शातिर चोरों से पूछताछ की तो इन शातिरों ने बताया की हम लोग एटीएम बूथ घर में जाकर मशीन में एक तेज साउंड का मोबाइल फिट कर देते थे ओर एटीएम मशीन के पैसे निकालने वाले रास्ते पर स्टील की पत्ती लगा देते थे ताकी पैसे मशीन से बाहर ना आ सके ओर जब कोई बैंक ग्राहक एटीएम में आता ओर पैसे निकालने की प्रकिया अपनाते ओर पैसे आने के बाद बाहर नहीं आते तो हम दूसरे मोबाइल से ग्राहक को गुमराह कर देते कि सरवर डाउन हो थोड़ी देर बाद पुनः प्रयास करे ओर जब ग्राहक चला जाता था तभी हम लोग अपना मोबाइल स्टील पत्ती व रुपये लेकर चंपत हो जाते थे। इस प्रकार ये शातिर बदमाश एटीएम से पैसे उडा़ ले जाते थे। इन शातिरों के नाम दानिश ,मुजाहिद, शमीम दिल्ली निवासी के रुप में हुई है। इन शातिरों बदमाशों के पास से 3 ATM कार्ड, एक चाकू, घटना करने में इस्तेमाल होने वाली लोहे की पट्टी व 6400 रुपये बरामद हुए हैं।
![]()
