बुलंदशहर। ।भारत पुष्प/पवन शर्मा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील कुमार दोहरे ने सिकन्दराबाद देहात के वैर में प्राथमिक चिकित्सा केंद्र का औचक निरीक्षण किया ओर इस निरीक्षण के दौरान सौंदर्यकरण किये गये मरीज प्रतीक्षालय का फीका काटकर शुभारंभ किया ओर उसके बाद अस्पताल के विभिन्न विभागों का बारी-बारी से निरीक्षण किया ओर अधिक सुधार करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। महिला डिलीवरी रुम, ओपीडी, कंप्यूटर रुम में जाकर विस्तृत जानकारी ली। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मीडिया के रुबरु होकर बताया की इस चिकित्सा केंद्र को ओर बेहतर बनाने के लिए हम लोगों ने आज यहाँ का निरीक्षण किया ओर जो भी आवश्यक मशीनों की आवश्यकता होगी जैसे अल्ट्रासाउंड मशीन, ऐक्सरे मशीन के अलावा जो भी सामान की जरुरत होगी उसकी रिपोर्ट बनाकर शासन को भेजी जायेगी।
![]()
