–सुंदर सुंदर भजनों की प्रस्तुति पर झूमें श्रोता
खुर्जा। ।भारत पुष्प। नगर के सिटी स्टेशन रोड स्थित श्री बालाजी मंदिर में श्री हनुमान जन्मोत्सव का कार्यक्रम बडी धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रातः के समय श्री सुंदरकांड पाठ का आयोजन कराया गया। दोपहर में विशाल एवं भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों लोगों ने हनुमान बाबा का प्रसाद बडे प्रेम के साथ ग्रहण किया।
वहीं सांय काल में मंदिर में भजन संकीर्तन का आयोजन किया गया। भजन मंडली द्वारा अपनी सुंदर सुंदर झांकियों व भजनों से श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया गया। देर रात्रि तक चले कार्यक्रम में भक्त मंदिर प्रांगण में बैठे रहे तथा भजनों का आंनद लेते रहे। श्री हनुमान जन्मोत्सव में मौके पर मंदिर को गुब्बारों एवं फूलों से विशेष रूप से सजाया गया। भक्तों के बीच 56 भोग का प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम की व्यवस्था मंदिर सदस्यों ने संभाले रखी।
![]()
