खुर्जा (भारत पुष्प) श्री गणेश चतुर्थी समिति की साधारण सभा का आयोजन किया गया समिति के सचिव विकास वर्मा ने सभा का संचालन करते हुए गत वर्ष का आगे का बुरा उपलब्ध कराया साथ ही सर्वसम्मति से देवेश कुमार वर्मा को समिति का अध्यक्ष बनाया गया इस दौरान उपस्थित सदस्यों द्वारा देवेश कुमार वर्मा का स्वागत किया गया सभा में श्री गणेश चतुर्थी कार्यक्रम पर चर्चा की गई सभा में शेखर वर्मा दुर्गेश विकास सोनी आशीष कुमार कुलदीप शर्मा सोनू वर्मा रोहतास गिरीश वर्मा नवीन पीयूष कुमार आदि मौजूद रहे।
![]()
