अलीगढ़ ।भारत पुष्प। जनपद अलीगढ़ को 102 एवं 108 एंबुलेंस सेवा के अंतर्गत शासन द्वारा 18 नई एंबुलेंस प्राप्त हुई हैं। ये सभी एंबुलेंसें उन वाहनों के स्थान पर उपलब्ध कराई गई हैं, जिनकी निर्धारित सेवा अवधि पूर्ण हो चुकी थी। नवीन एंबुलेंस वाहनों का फ्लैग ऑफ कार्यक्रम जिलाधिकारी संजीव रंजन द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुरानी एंबुलेंसों के स्थान पर नई एंबुलेंसों की उपलब्धता से जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक गति व सुदृढ़ता मिलेगी। इस अवसर पर 102 एंबुलेंस सेवा के रीजनल मैनेजर श्री नेहाल राजा, जनपद अलीगढ़ के प्रोग्राम मैनेजर श्री मोहम्मद अरशद, ईएमई श्री हिरदेश कुमार एवं श्री प्रेमपाल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। नई एंबुलेंसों की उपलब्धता से आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा तथा आमजन को शीघ्र, सुलभ और प्रभावी सहायता प्राप्त हो सकेगी।
![]()
