खुर्जा। ।भारत पुष्प। एकेपी डिग्री कॉलेज द्वारा अन्नत भारत अभियान के तहत अंगीकृत गाँव धराऊ में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया । यूवीए समन्वयक डॉ रेखा चौधरी, आंगनबाड़ी संचालिका ममता, पंचायत सहायक, माध्यमिक स्कूल के शिक्षक गण के साथ मिलकर स्कूल प्रांगण आंगनबाड़ी केंद्र पंचायत भवन के आस पास जामुन, नीम और कचनार के पौधे रोपित किए गए । इस अवसर पर माध्यमिक स्कूल के विद्यार्थियों का सहयोग सराहनीय रहा । ग्रामीणों, विद्यार्थियों को तुलसी के पौधे भी वितरित कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया गया ।महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो डिंपल विज के निर्देशन में चल रहे पौधारोपण अभियान का उद्देश्य प्रदूषण मुक्त नगर प्रदूषण मुक्त गाँव बनाना है ।
![]()
