खुर्जा। ।भारत पुष्प। एकेपी डिग्री कॉलेज में विश्व चिंतन दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ रेंजर्स की छात्राओं ने वेदमंत्रोच्चारण के साथ किया। रेंजर्स प्रभारी डॉ मनु आर्या ने बताया कि बाय स्काउट आंदोलन के संस्थापक लॉर्ड बैडेन पावेल और उनकी धर्मपत्नी वर्ल्ड चीफ गाइड लेडी ओलेव बऐडएन पावेल के जन्मदिन के अवसर पर संपूर्ण विश्व में आज का दिन चिंतन दिवस के रूप में मनाया जाता है । महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो डिंपल विज ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि चिंतन दिवस का उद्देश्य आंतरिक व बाह्य विषयों के विषय में जागरूकता बढ़ाना है। हमें अपने अंदर विचारशीलता को बढ़ाना चाहिए तथा विभिन्न सोचने के ढंगों समझना होगा तभी इस दिवस को मनाने की सार्थकता होगी । रेंजर्स मीनाक्षी ने बताया कि लार्ड बेडेन पावेल ने स्त्री सशक्तिकरण का जो बीज बोया आज वह वटवृक्ष के रूप में विस्तार को प्राप्त कर चुका है । आज नारियां हर क्षेत्र में सशक्त होकर सशक्तिकरण का जश्न मना रही हैं।आरती शर्मा ने बताया की संपूर्ण धरती को परिवार की दृष्टि से देखने पर विश्व की समस्त समस्याओं का समाधान स्वतः हो जाएगा। महाविद्यालय की वरिष्ठतम प्राध्यापिका नीलू सिंह ने कहा कि आज का दिन हमें विचार करने का अवसर प्रदान करता है कि हम अपने विद्यार्थी जीवन को मानवीय मूल्यों, नैतिकता से परिपूर्ण बनाएं जिससे संपूर्ण संसार का कल्याण हो। इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
![]()
