सिकंद्राबाद। ।भारत पुष्प/पवन शर्मा। नगर स्थित केसरीबाड़ा में संचालित डीडी कबाड़ी बालिका इंटर कॉलेज में मिशन शक्ति के अंतर्गत महिलाओ को जागरुक करने व स्व निर्मित वस्तुओ द्वारा स्व रोजगार को प्रोत्साहन देने हेतू दीपावली मेला का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथी नगर पालिका चैयरमैन डाक्टर प्रदीप दीक्षित नें फीता काटकर दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित किया। इस मेले मे कॉलेज की छात्राओं नें स्व-निर्मित वस्तुओ का प्रदर्शित किया। इस मोके पर चैयरमैन डाक्टर प्रदीप दीक्षित व कॉलेज की प्रधानाचार्या प्रियंका शर्मा ने शिक्षिकाओं संग मेले मे छात्राओं द्वारा प्रदर्शित वस्तुओ का जायजा लिया।
कॉलेज की प्रधानाचार्या प्रियंका शर्मा नें बताया कार्यक्रम के दौरान कॉलेज की छात्राओं स्वागत एवं मिशन शक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी और मिशन शक्ति पर आधारित नाटकीय रुपांतरण पेश किए ओर कॉलेज की छात्राओं ने स्व निर्मित वस्तुओ की कला को प्रदर्शित किया ओर कहा की इस प्रकार के मेले से नारी शशक्तिकरण को स्व रोजगार करने प्रोत्साहन मिलेगा जो हमारी सरकार स्व रोजगार योजना के हम लोगो तक पहुंचाने का काम कर रही है।
![]()
