बुलंदशहर। ।भारत पुष्प। छठ पूजा पर्व को हर्सोल्लास के साथ मनाए जाने हेतु श्रद्धालुओं के लिए वलीपुरा नहर पर घाट पर छठ पूजा हेतु की जा रही तैयारियों का जिलाधिकारी श्रुति एवं एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने निरीक्षण करते हुए जायजा लिया। निर्देशित किया गया कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो इसके लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। घाट पर साफ सफाई, प्रकाश, पेयजल आदि सभी व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। महिलाओं के लिए पर्याप्त संख्या में चेंजिंग रूम बनाए जाए। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए गहरे पानी में नहीं जाने पाए इसके लिए बैरिकेटिंग, संकेतक लगाने एवं गोताखोर की तैनाती की जाए। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती भी करें।
![]()
