खुर्जा। ।भारत पुष्प/पवन शर्मा। बता दे की आजकल चोरों-बदमाशों, दंबगों, गेंगस्टरों व गेंगरेप करने वाले के हौसलें इतने बुलंद होते जा रहे हैं इनको ना तो कानून का कोई खौफ ओर ना ही जेल जाने का डर ऐसे बदमाश दिनदहाडे़ सरेआम गोलीकांड कर किसी की भी जान ले लेते हैं ओर मासूमों संग हैवानियत कर फरार हो जाते हैं जबकी पुलिस ऐसे बदमाशों का दनादन एनकाउंटर / मुठभेड़ कर जेल भेज रही है भी ऐसे बदमाश अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।
उसी क्रम में थाना खुर्जा पुलिस ने 3 टप्पेबाजों को 60 रुपए सहित गिरफ्तार कर लिया। सीओ खुर्जा पूर्णिमा सिंह ने बताया की आज 3 टप्पेबाजों को 60 हजार रुपए सहित गिरफ्तार कर इनसे पूछताछ की तो इन शातिरों नें बताया की इन तीनो नें एक युवक को गुमराह कर जमीन-खरीदने व बेचने का लालच देकर उसके साथ जुआ खेलकर उससे एक लाख रुपए ठग कर फरार हो गये थे इनके कब्जे से एक कार व 60 हजार रुपए नकद बरामद किये है इनके प्रति अग्रिम कार्रवाही की जा रही है।
![]()
