बुलंदशहर। ।भारत पुष्प। जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्ट्रेट  सभागार मे आहूत हुई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं, कार्यक्रमों की विस्तृत रूप से समीक्षा की गई। आशा स्टेट बजट में जनपद की रैंकिंग प्रथम स्थान पर, आरसीएच पोर्टल में राज्य स्तर पर जनपद की रैकिग प्रथम स्थान पर है। राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम में नं0-3 पर रही। जिलाधिकारी ने  उपलब्धि पर प्रशंसा जाहिर की गयी। ओपीडी व आईपीडी की समीक्षा में माह सितम्बर 2025 में गत माह के सापेक्ष  समस्त ब्लॉक में वृद्वि दर्ज की गयी, जननी सुरक्षा योजना माह सितम्बर 2025 में गत माह के सापेक्ष जिले में -4.02 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी। ब्लॉक पहासू, तौली, अगौता व मुनी को छोडकर किसी भी ब्लॉक में वृद्वि नही हुयी है। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुये सम्बन्धित प्रभारी चिकित्साधिकारियों को  डिलिवरी बढ़ाने के निर्देश दिये। राज्य स्तर से जनपद में 11 चिकित्सा इकाईयों पर ऑनलाइन पर्चे बनाने हेतु आई0डी0 व पासवर्ड दे दिये गये है जिसके लिए निर्देशित किया गया कि जहां-जहां आई0डी0 पासवर्ड प्रप्त हो गये है वहां पर समस्त पर्चे, उपचार व जांच की प्रक्रिया डिजिटल के माध्यम से किया जाना सुनिश्चित कराए। आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की रिर्पोटिंग के बारे में प्रगति लाने के निर्देश दिए गए। एन0आर0सी0 की समीक्षा में बैड आक्योपेंसी रेट 40 प्रतिशत होने पर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा गत माह अधिक अवकाश होना बताया। ई-कवच पोर्टल जो कि क्षेत्र की ए0एन0एम0, सी0एच0ओ0 व आशाओं द्वारा संचालित किया जा रहा है के संबंध में निर्देश दिये गये कि समस्त स्वास्थ्य विभाग की गतिविधियां सुचारू रूप से करना सुनिश्चित करें। पोर्टल पर सभी सूचनाएं अद्यतन रखी जाए। परिवार कल्याण की समीक्षा में पुरुष नसबन्दी के लिए दिये गये वार्षिक लक्ष्य 68 के सापेक्ष 13 होने पर शून्य चिकित्साइकाई को उपलब्धि बढाने के लिये कहा गया। मातृ मृत्यु की समीक्षा में कुल 19 मातृ मृत्यु की संभावित कारण के बारे में जानकारी ली गयी।  मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा अधिक पी0पी0एच0 होने का कारण बताया। ब्लॉक लखावटी, शिकारपुर व अनूपशहर एफ0आर0यू0 चिकित्सा इकाई पर कम सिजेरियन होने पर रोष व्यक्त करते हुये बढ़ाने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी निशा ग्रेवाल, सीएमओ डॉ सुनील दोहरे सहित समस्त नोडल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, डी0पी0एम0यू0 के अधिकारी व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Loading

Spread the love

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *