सिकंद्राबाद। ।भारत पुष्प/पवन शर्मा। नगर के सिक्ख समाज नें आने वाली 5 नवम्बर 25 को गुरु नानकदेव के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में शुक्रवार छठवें दिवस को सुबह पथ संचलन कर प्रभात फेरी निकाली।
यह प्रभात फेरी गुरुद्वारा साहिब से चलकर नगर के विभिन्न गली मुहल्लों से होकर वापस गुरुद्वारा साहिब पर पहुंच कर भजन-कीर्तन कर सबद पाठ कर अरदास लगाकर व हुक्मनामा पढ़कर प्रसाद वितरण किया।
![]()
