खुर्जा। श्री श्याम परिवार द्वारा श्री श्याम बाबा के जन्मोत्सव पर एकादशी कीर्तन एवं भ्व्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए बताया कि सांय 6 बजे से नई बस्ती स्थित श्री लाडली दास मंदिर में एकादशी कीर्तन के साथ साथ भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा। जिसमें हुकम सिंह म्यूजिकल ग्रुप के साथ भजन गायक नीशू शर्मा अपनी मधुर आवाज में बाबा के भजनों का गुणगान करेंगे। बताया गया कि आरती के पश्चात भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण कराया जायेगा।
![]()
