खुर्जा। ।भारत पुष्प। शुक्रवार को ज़ैनिथ पब्लिक स्कूल में “राष्ट्रीय एकता दिवस रैली” का आयोजन किया गया। रैली ‘लौह पुरुष’ सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित की गई, जिसे पूरे देश में “राष्ट्रीय एकता दिवस” के रूप में मनाया जाता है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों और नागरिकों में एकता, अखंडता एवं राष्ट्रीय समरसता का संदेश प्रसारित करना था। इस पहल का नेतृत्व स्कूल के डायरेक्टर राहुल राठी द्वारा किया गया तथा इसे मैनेजर नीलम राठी, प्रधानाचार्या गीता डैंग जी और उप प्रधानाचार्या बबीता शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न किया गया।
विद्यालय के सभी शिक्षकों ने कार्यक्रम की सफलता में पूर्ण सहयोग दिया। रैली की शुरुआत महाराणा प्रताप चौक, अलीगढ़ चुंगी से प्रारंभ होकर ज़ेवर अड्डा होती हुई विद्यालय वापस आई। इसमें कक्षा 7 से 10 तक के लगभग 125 छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने एकता और देशभक्ति के नारे लगाते हुए बैनर एवं पोस्टर के माध्यम से जनजागरूकता फैलाई। कार्यक्रम का संचालन थाना खुर्जा नगर द्वारा किया गया, जिसमें सीओ पूर्णिमा सिंह एवं एसएचओ पंकज कुमार राय की विशेष उपस्थिति रही। रैली के समापन पर सभी प्रतिभागियों के चेहरों पर देशभक्ति और गर्व की झलक साफ दिखाई दे रही थी। यह राष्ट्रीय एकता दिवस रैली अत्यंत सफल रही, जिसने छात्रों में एकता, सहयोग और देशभक्ति की भावना को और प्रबल किया। ऐसे आयोजन न केवल विद्यार्थियों में जिम्मेदारी की भावना विकसित करते हैं, बल्कि उन्हें एक मजबूत और एकजुट राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित भी करते हैं।
![]()
