सिकंद्राबाद। ।भारत पुष्प/पवन शर्मा। नगर के सिक्ख समाज द्वारा गुरु नानकदेव के प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरुद्वारा साहिब में विशाल भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। भजन-कीर्तन का शुभारंभ अमृतसर से आये भजन सम्राट हरविंद्र सिंह का स्वागत सत्कार अगंवस्त्र पहनाकर किया गया और उसके बाद रविंद्र सिंह की पार्टी द्वारा भजन-कीर्तन का रसास्वादन कराया गया। कार्यक्रम के अंत में ग्रंथी साहिब नें सबद पाठ का वाचन कर सबके लिए सलामत रहने के वास्ते अरदास लगाकर व हुक्मनामा पढ़ा। संगत ने लंगर में बैठकर प्रसाद ग्रहण किया।
सिक्ख समाज के अलावा सभी समुदाय के लोगो नें बढ़-चढ़ कर भाग लिया और बाबा के दरबार में माथा टेककर अपनी हाजिरी लगायी ओर सेवा की। इस मौके पर मंदिर श्री शिवालय हरदयाल कायस्थबाड़ा की समिति के पदाधिकारीयों ने गुरुवचन व गुरु प्रित कौर का भी स्वागत सत्कार अगंवस्त्र व माला पहनाकर उन दोनो का उत्साहवर्धन किया।
![]()
