बुलंदशहर। ।भारत पुष्प/पवन शर्मा। कोतवाली नगर पुलिस- स्वाट टीम व चोरो संग हुई मुठभेड में आरोपी के पैर में पुलिस की गोली लगने से आरोपी फैसल लंगड़ा हो गया और फैसल को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर ईलाज हेतू सीएचसी भेजा। एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया की आजकल प्रदेश सरकार ने अपराध रोको अभियान चला रखा है इस योजना के अंतर्गत जिला कप्तान दिनेश कुमार सिंह के आदेशानुसार चेकिंग अभियान चलाकर चोर, बदमाश, लुटेरो व वाछिंतों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। उसी क्रम में आज सुबह तड़के मे बुलन्दशहर कोतवाली नगर पुलिस मऊखेड़ा फ्लाईओवर के पास संदिग्ध वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी तभी सामने से आ रही संदिग्ध कार सवारों को आता देख उनको रुकने का ईशारा किया तो वह वापस भागते हुए अनियंत्रित होकर गिर गयी और पुलिस टीम ने उसका पीछा किया तो उसने पुलिस से अपने आप को घिरा जानकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरु कर दी तो पुलिस ने जबाबी व आत्मरक्षा हेतू फायरिंग की तो आरोपी फैसल के पैर मे गोली लगने से आरोपी लंगड़ा हो गया और इसके अन्य 3 साथी फरार हो गये।
घायल फैसल को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो इन्होने अपना नाम फैसल गाजियाबाद बताया और आरोपीयो के कब्जे से एक चोरी की गयी कार एक अवैध तमंचा व नकदी बरामद कि गयी है। ओर बताया की इस शातिर पर विभिन्न थानों में लगभग 1 दर्जन मुकदमें दर्ज है और घायल को ईलाज हेतू सी0एच0सी भेजा गया है और अग्रिम कार्रवाही की जा रही है।
![]()
