सिकन्दराबाद ।भारत पुष्प/पवन शर्मा। नगर के मौहल्ला खत्रीवाडा़ में संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती धूमधाम से मनाई गयी ओर भंडारा लगाकर प्रसाद वितरण किया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मीराज सिंह व चैयरमैन प्रदीप दीक्षित मुख्य रूप से उपस्थित रहे उन्होनें संत रविदास जी की जीवन शैली पर प्रकाश डालते हुए बताया की उस समय मे संत रविदास ने वर्ण व्यवस्था के खिलाफ बदलाव के लिए आवाज उठाने का काम किया था और कृष्ण भगत मीराबाई ने संत रविदास को अपना गुरु बना लिया था ओर कहा था की रविदास ने कहा था की कोई भी काम करो वो छोटा नहीं होता है, क्योंकि कर्म की ही पूजा होती है। ऊंच नीच के भाव को मिटाने का काम संत शिरोमणि रविदास जी ने ही शुरू किया था। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मी राज सिंह, नगर पालिका चेयरमैन डॉ प्रदीप दीक्षित, अरुण प्रजापति, पिंकी बोहर ,आकाश लाला, धर्मैद्र सिंह के अलावा काफी कार्यकर्ता व नगर निवासी मौजूद रहे।
![]()
