सिकन्द्राबाद ।भारत पुष्प/पवन शर्मा। क्षेत्र में इस समय चोर महिलाओं का गैंग काफी सक्रिय हो रहा है। जिसके चलते आये दिन इन चोर महिलाओं का गैंग कोई न कोई घटना को अंजाम देती रहती हैं। जबकि पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। परंतु इस बार तो इन चोर महिलाओं के गैंग ने भाजपा नेता अरूण प्रजापति की पत्नी के गले से मंगलसूत्र ही उडा लिया। पुलिस को घटना की जानकारी होते ही पुलिस प्रशासन में हडकंप मच गया और आनन फानन में ही खुर्जा गेट चौकी इंचार्ज सरवर खान ने घटना की जांच हेतु सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि जब भी कोई अकेली महिला ई रिक्शा में बैठती है तो घात लगाये वहां मौजूद चोर महिलाओं का गैंग भी ई रिक्शाओं में सवार हो जाता है और महिला से धक्का मुक्की करके उसके साथ लूट की घटना को अंजाम देकर फुर्र हो जाती हैं। परंतु इस बार मामला भाजपा नेता से संबंधित होने के कारण पुलिस को भागदौड करनी पड रही है। परंतु यहां यह भी विचारणीय है कि अगर पुलिस पहले ही इसका संज्ञान ले लेती तो शायद घटना घटित न होती। परंतु कितनी ही महिलायें पुलिस के चक्कर काटकर थक हारकर घर बैठ गयी होंगी।

Loading

Spread the love

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *