– योजना के लाभार्थियों को बांटे को प्रमाण पत्र
छतारी ।भारत पुष्प। नगर पंचायत कार्यालय में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान लोगों को मोदी सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। छतारी नगर पंचायत कार्यालय प्रांगण में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ चेयरमैन हाजी सलीम, अधिशासी अधिकारी अजय कुमार ने संयुक्त रूप से किया। विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अधिशासी अधिकारी अजय कुमार ने लोगों को सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार की आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना पीएम स्वरोजगार, उज्जवला योजना सहित स्वच्छ भारत मिशन के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों को प्रमाण पत्र बांटे गए। विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में स्वास्थ्य शिविर, पशु चिकित्सा द्वारा स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर उदित नारायण उर्फ मुन्ना बजरंगी, समीर आरिफ, मुकेश कुमार, विमल कुमार, प्रियंका, शायरा बानो, मोहम्मद रहीश, अतिकुर्रमान, भूपेंद्र कुमार, विवेक कुमार, हरज्ञान सिंह आदि मौजूद रहे।