–बैठक के दौरान सभी प्रस्तावों पर समस्त सभासदों की रही सहमति
सिकन्दराबाद ।भारत पुष्प/पवन शर्मा। नगर पालिका की बोर्ड बैठक में अधिकांश तौर पर जमकर हंगामा होता रहा है ओर बजट पास नहीं हो सका। परंतु इस बार नगर पालिका सिकन्दराबाद की बोर्ड बैठक में कुछ आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए सभी सभासदों की सहमति से लगभग 61 करोड़ का बजट शांति पूर्वक पास हो गया। नगर पालिका ईओ रविद्र कुमार ने बताया सिकन्दराबाद नगर पालिका की बोर्ड बैठक आहुत की गयी थी इस बैठक में 60 करोड़ 90लाख 6 हजार रुपए का बजट सभी सभासदों की सहमति से पास हो गया ओर बताया की इस बैठक में कुछ 110 प्रस्ताव रखें गये थे जिसमें 6 प्रस्ताव को रद्द कर दिये गये थे ओर बाकी 104 प्रस्तावों को साल 24-25 के लिए मंजूरी दे दी गयी।
![]()
