खुर्जा (भारत पुष्प) एकेपी डिग्री कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई का चतुर्थ एक दिवसीय शिविर का आयोजन महाविद्यालय में किया गया! शिविर का शुभारंभ लक्ष्य गीत के साथ किया गया। कार्यक्रम अधिकारी एकता चौहान ने बताया कि चतुर्थ एक दिवसीय शिवर का विषय “चुनाव का पर्व देश का गर्व “पर आधारित है ।शिविर का उद्देश्य नए युवा मतदाताओं को आगामी चुनाव में वोट देने के लिए प्रेरित करना है। शिविर के प्रथम सत्र में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को वरिष्ठ प्रवक्ता नीलू सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली ढोरी मोहल्ला से होती हुई जेवर अड्डे तक पहुंची, जहां स्वयंसेविकाओं ने सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो ,उम्र 18 हो गई पूरी वोट देना है जरूरी, लोकतंत्र की सुनो पुकार मत खोना अपना अधिकार के नारे लगाते हुए लोगों को आगामी लोकसभा चुनाव में वोट देने को जागरूक किया ।
इस अवसर पर स्वयंसेविकाओं ने नगर के प्रमुख बाजारों में जाकर वहां के दुकानदारों व राहगीरों के मध्य हस्ताक्षर अभियान चलाया और लोगों को वोट देने की शपथ भी दिलाई । द्वितीय सत्र में मतदाता जागरूकता पर एक विचार गोष्ठी” मेरा पहला वोट देश के लिए” का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम बार मतदाता बनी स्वयं सेविकाओं ने अपने-अपने विचार रखें व मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर दीपाली,भारती सोलंकी ,नंदिनी,खुशी, इल्मा इत्यादि ने सहयोग दिया।
![]()
